How to enable dark mode in google chrome | गूगल क्रोम में डार्क मोड कैसे इनेबल करे
वैसे तो गूगल क्रोम (Google Chrome Dark Mode) ने अभी तक डार्क मोड का कोई बिकल्प नहीं दिया जैसा की मोज़िल्ला (Mozilla Browser ) ब्राउज़र या विंडोज एज ब्राउज़र (Edge Browser ) में दिया गया है। परन्तु आप गूगल क्रोम (google chrome ) में भी ये शुभीता पा सकते है कुछ ही क्लिक पे गूगल क्रोम के ब्लैक थीम (Black Theme ) के द्वारा किसी भी वेबपेज पे।
How to apply a dark theme in google chrome | गूगल क्रोम में डार्क थीम कैसे अप्लाई करे
गूगल क्रोम स्टोर में ऐसी बहुत साडी थीम है जो की गूगल कम्युनिटी द्वारा गूगल स्टोर (Google Chrome Store ) पर उपलब्ध है। जिस थीम (Theme ) के बारे में हम आप को बताने जा रहे है उसका नाम है Morpheon Dark
थीम यहाँ Chrome store की सबसे पॉपुलर थीम में से एक है जिसका लिंक यहाँ दिया गया है। यहाँ थीम आप के Tab bar, Title bar, Toolbar, and New Tab page dark कर देता है।
यदि आप को वापस अपने डिफ़ॉल्ट थीम में वापस आना है तो आप को Menu ऑप्शन को क्लिक करे और उसमे थीम को restore करने का बिकल्प दिया होगा उस पर क्लिक कर दे जैसा की फोटो में दिया गया है।
How to Install Dark Mode Extention In Chrome | डार्क मोड एक्सटेंशन को क्रोम में कैसे इनस्टॉल करे
आप के ब्राउज़र में थीम केवल ब्राउज़र के इंटरफ़ेस को ही बदलता है परन्तु वेबसाइट का बहुत सा हिस्सा सफ़ेद ही रह जाता है जिस के कारण आप की आँखो पर ज्यादा जोर पड़ता है इस समस्या को हल करने के लिए हम आप को एक Goole Chrome Extention के बारे में बताएँगे जो इस समस्या को हल कर देगा उस एक्सटेंशन का नाम है Dark Reader एक्सटेंशन आटोमेटिक ही पूरे पेज को डार्क कर देगा। इसके अलावा और भी बहुत सरे Dark Reader वाले एक्सटेंशन उपलब्ध है जो की आप अपने सहूलियत के हिसाब से प्रयोग कर सकते है। आशा है की आने वाले समय में Google Chrome में भी Dark Mode का एक बिकल्प उपलब्ध होगा।
Note - आशा करता हूँ की आप को ये पोस्ट पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इस पोस्ट हो फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करना न भूले ताकि और लोगो को भी इसकी जानकारी पहुंच सके। यदि आप के कोई सवाल और सुझाव है तो आप हमारे contact पेज पर जा के हम से संपर्क कर सकते है।
Comments
Post a Comment