आप को कभी ऐसा लगा की आप का कंप्यूटर बहुत धीरे चल रहा है हार्डडिस्क से सम्बंदित कोई error दिखा रहा है तो आप को सावधान की जरुरत है आप की हार्डडिस्क ख़राब होने की कगार पर तो नहीं है। इसी से सम्बंदित कुछ कारगर उपाए बताएँगे। आप ने chkdsk कमांड की बारे में तो सुना होगा चलिए नहीं भी सुना होगा तो आप को बताते है की यहाँ कमांड क्या है और कैसे उपयोग की जाती है किसी तरह की HDD की प्रॉब्लम की ठीक करने के लिए।
Chkdsk क्या करती है और कैसे उपयोग करे
Chkdsk को वैसे Check Disk utility कहते है। यहाँ command prompt के द्वारा run किया जाता है यहाँ यूटिलिटी कंप्यूटर की पूरी HDD को स्कैन कर के HDD की खराबी को ढूंढ कर उसको ठीक करता है इसमें थोड़ा समय लगता है परन्तु यहाँ बहुत ही अच्छी यूटिलिटी है जो आप की HDD की जान बचा सकता है इसके साथ आप के डाटा का नुकसान होने से बचा सकता है।
- अब जैसा की आप को ऊपर बताया गया है की chkdsk यूटिलिटी क्या है आप समाज ही गए होंगे यहाँ आप को हार्डडिस्क को स्कैन कर के उसमे कोई प्रॉब्लम होगी उसको फिक्स करता है जिनको हम techincal भाषा में logical error बोलते है। कुछ error ऐसे होते है जो आप की पूरी हार्डडिस्क को ख़राब कर सकते है यदि उनका समाधान जल्दी न किया जाये तो आप को पूरा डाटा ख़तम हो सकता है जो की आप में से कोई भी नहीं चाहेगा
- Chkdsk हसर्डिस्क के प्रतियेक sector को स्कैन करता है और Bad sector का पता लगता है। Bad sector के दो टाइप होते है जिसे की Soft bad sector और Hard bad sector कहा जाता है। Soft bad sector आने का कारण जब HDD डाटा सही ढंग से write नहीं होता मतलब की बहुत ही बुरी तरीके से लिखा जाता है। Hard bad sector आने का मुख्य कारन फिजिकल डैमेज होना chkdsk कमांड के द्वारा soft bad sector फिक्स किया जाता है और Hard bad sector की मार्किंग कर दी जाती है की उनका सेक्टर का उसे दोबारा न हो।
Windows 10 में कैसे चेक करे हार्डडिस्क को
windows में बहुत आसान है check disk tool चलाना। file explorer को खोले इसमें आप को ड्राइव दिखाई देगी जी भी ड्राइव को आप को check करवाना है उसपर right click कर दे और उसकी properties में जाये। जैसा की नीचे दिया गया है।
Properties विंडो में जा के आप को Tools का ऑप्शन मिलेगा उस पर click कर दे और इस windows में आप को एक check का बटन दिया है उसको click कर दे।
अगर आपने windows 10 और 8 यूज़ कर रहे है तो आप को ये message देगा जैसा की नीचे दिया गया है Scan Drive पर click करे।
Scan करने के बाद यदि कोई error नहीं निकलता है तो आप को एक विंडोज के साथ close का button दे देगा।
जब आप windows 7 में इस utility का उपयोग करते है तो आप के सामने एक dilogbox खुल जायेगा जिस पर 2 option दिए गए है जैसा की नीचे फोटो में दिया गया है।
इसमें से आप दोनों ऑप्शन या एक ऑप्शन choose कर सकते है और चाहे तो cancel भी कर सकते है। अगर आप ने Scan for and attempt recovery of bad sectors ऑप्शन check किया तो विंडोज इस कमांड को नहीं चलाएगा और क्यों की हार्डडिस्क अभी use हो रही है और आप को अगले restart पर scan करने के लिए बोलेगा।
इसके साथ साथ आप Command Prompt का उपयोग कर सकते है हार्डडिस्क के Bad Sector को रिपेयर करने में और error fix करने में। इसके लिए कुछ parameters दिए गए है CHKDSK command के साथ use कर सकते है
C:\>chkdsk /?
Checks a disk and displays a status report.
CHKDSK [volume[[path]filename]]] [/F] [/V] [/R] [/X] [/I] [/C] [/L[:size]] [/B]
volume Specifies the drive letter (followed by a colon),
mount point, or volume name.
filename FAT/FAT32 only: Specifies the files to check for fragmentation.
/F Fixes errors on the disk.
/V On FAT/FAT32: Displays the full path and name of every file
on the disk.
On NTFS: Displays cleanup messages if any.
/R Locates bad sectors and recovers readable information
(implies /F).
/L:size NTFS only: Changes the log file size to the specified number
of kilobytes. If size is not specified, displays current
size.
/X Forces the volume to dismount first if necessary.
All opened handles to the volume would then be invalid
(implies /F).
/I NTFS only: Performs a less vigorous check of index entries.
/C NTFS only: Skips checking of cycles within the folder
structure.
/B NTFS only: Re-evaluates bad clusters on the volume
(implies /R)
The /I or /C switch reduces the amount of time required to run Chkdsk by
skipping certain checks of the volume.
|
में अपनी बात कहु तो में chkdsk command बहुत उसे करता हूँ और कुछ parameters के कॉम्बिनेशन से ये कमांड काफी effective है Bad Sector और हार्डडिस्क की error fix करने के लिए।
Chkdsk c: /f /r /b
|
जिस ड्राइव को आपने ने चेक करना है उसक ड्राइव का letter C: की जगहे दाल दे और ये कमांड उस ड्राइव को स्कैन करने लग जाएगी इसमें टाइम लग सकता है परन्तु यहाँ काफी अच्छी कमांड है।
Comments
Post a Comment