How to transfer your Airtel, Idea and Vodafone sim to Jio | अपने एयरटेल ,आईडिया और वोडाफोन सिम को जिओ में कैसे पोर्ट करे

How to transfer your Airtel, Idea and Vodafone sim to Jio | अपने एयरटेल, आईडिया और वोडाफोन सिम को जिओ में कैसे पोर्ट करे 


जिओ का नाम हर किसी भारतीय के मुँह या सिर चढ़ के बोलता है। Jio ने सेलुलर सेक्टर में कदम रखते ही तेहलका मचा दिया था खास कर मोबाइल डाटा के मामले में किसी ने नहीं सोचा होगा की मोबाइल डाटा के प्लान में ऐसी क्रांति आएगी इसके अलावा JIO अनलिमिटेड SMS , अनलिमिटेड Calls Roaming में फ्री कॉल्स । भारत सबसे सस्ता डाटा प्लान मिलता अगर तुलना करे किसी और देश से JIO भारत की दूसरी सबसे बड़ी सेलुलर कंपनी है भारत में और उसने अपना यहाँ लक्ष्य केवल १ साल के अंदर ही हासिल कर लिया था आप को यहाँ जान के आस्चर्या होगा की इस समय JIO के 16 करोड़ सब्सक्राइबर है। JIO ने भारत में एक क्रांति ला दी है जिस के कारण भारत में मोबाइल सेक्टर में भी काफी वृदि हुई है। इस की बदौलत भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मार्किट बन गया है। 

चलिए हम जानते है की दूसरे कम्पनियो के SIM को कैसे JIO में पोर्ट करे (How to port other company's sim to jio). 

What is Reliance Jio MNP Service | रिलायंस JIO की MNP सर्विस क्या है 

Jio MNP (Mobile Number Portability) जिओ MNP सर्विस आप को सुविधा देती है की आप अपने मन चाहे सर्विस प्रोवाइडर को अपने हिसाब से स्विच कर सकते है वो भी अपने नंबर को बिना बदले हुए। यहाँ सर्विस सभी टेलिकॉम कम्पनी द्वारा दी जाती है। MNP की कुछ विशेषताएं निचे बताई गई है -

  • MNP सर्विस पुरे भारत में उपलब्ध है यहाँ विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा विभिन्न सर्किल में उपलब्ध है।  
  • आप पोर्ट की दूसरी याचिका 90 दिनों  के बाद ही कर सकते है। 
  • अपने नंबर को PORT करवाने के लिए आप से 19 या 100 रुपए तक लिए जा सकते है कई जगहों पर फॉर्म भी भराये जा सकते है। 
  • जब आप SIM PORT के लिए request भेजते है तो आप को एक यूनिक कोड मिलता है जिस की वैधता 15 दिन की होती है। 
  • यदि आप एक पोस्टपेड ग्राहक है तो आप को SIM PORT करने से पहले अपने सारे बिलो का भुक्तान करना अनिवारिया है। 
  • आपके वर्तमान नेटवर्क ऑपरेटर को नए ऑपरेटर में स्थानांतरित करने के लिए MNP की प्रोसेस में 7  दिन का समय लग सकते है 

How to PORT your mobile number to Reliance Jio MNP |अपने मोबाइल नंबर को जिओ में कैसे पोर्ट करे 

  • सबसे पहले आप को PORT < 10 digit mobile number > इस तरीके से अपने मैसेज बॉक्स में लिखना है और 1900 पर भेज देना है। < 10 digit mobile number > इस फॉर्मेट  अंदर अपना मोबाइल नंबर डाले जिस को आप ने PORT करवाना है। 
  • मैसेज भेजने के बाद आप को एक यूनिक कोड मिलेगा जो की उस कोड की वैधता के साथ होगा। 
  • इसके बाद Jio App डाउनलोड करे और उसमे अपने लिए JIO Coupon Generate करे। 
  •  अब आप अपने नजदीगी जिओ स्टोर या जिओ रिटेलर के पास जाये अपने यूनिक कोड के साथ और जो आप ने जिओ कोड generate किया है उस हैंडसेट को भी साथ ले जाये। 
  • अपने आधार कार्ड भी साथ में रख ले ताकि वेरिफिकेशन प्रोसेस हो सके 
  • मुबारक हो आप ने अपने सिम को जिओ में PORT करवा लिया है।   


Comments