Install and active office 2019 free | ऑफिस 2019 को कैसे इनस्टॉल और एक्टिव करे फ्री में
Microsoft office 2019 ने बहुत सारे प्रीव्यू Version यूजर को दिए टेस्टिंग के लिए परन्तु अब Microsoft ने Office 2019 का ऑफिसियल मार्किट में उतर दिया है। इसका मतलब ये हुआ की आप लोगो को अब कोई error नहीं दिखायेगा जैसा की Preview Version में होता था की कही Fatal error आ जाता था। परन्तु अब इसे आप बिना किसी परेशानी के प्र्योग कर सकते है। इसके साथ आप को बताना चाहुगा की Office 2019 सिर्फ Windows 10 पर ही चलेगा यदि आप Windows 8.1 और इसके बाद का Version उसे कर रहे है तो आप इसको नहीं चला पाएंगे। परन्तु आप इसका alternate office 2016 एक अच्छा बिकल्प है आप के पास।
How to download Office 2019 | ऑफिस 2019 को कैसे डाउनलोड करे
यदि आप Office 2016 इस्तेमाल कर रहे है है तो आप को पहले पुराने Version को अपने कंप्यूटर से हटाना पड़ेगा तभी आप Office 2019 Install या इस्तेमाल कर सकेंगे।यदि आप के पास Office 2019 नहीं है तो आप उसको Microsoft की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है और नीचे दिए गए हमारे लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते है।
Installing Office 2019 without a product key| Office 2019 को बिना प्रोडक्ट key के कैसे इनस्टॉल करे
Office डाउनलोड के बाद आप डाउनलोड किये गए फोल्डर में से Office 2019 के सेटअप फाइल को run करे
Office 2019 इंस्टॉलेशन में थोड़ा वक़्त लेगा
Successful Installation के बाद आप को ऑफिस की कोई से भी एक फाइल खोल देनी है ताकि हम कुछ बुनियादी जानकारी ले सके
"Enter Product Key" के ऑप्शन को आप स्किप कर दे इसमें आप को कोई प्रोडक्ट key नहीं डालनी है केसा की नीचे दिया गया है फोटो में।
जैसा की आप को दिख रहा है की हम Microsoft Office Pro Plus 2019 का इस्तेमाल कर रहे है जो की 7 दिन में expire हो जायेगा।
Activate Microsoft Office 2019 | एक्टिवटे करे ऑफिस 2019 को
किसी टूल के द्वारा office 2019 को activate करना गैरकानूनी है या पोस्ट सिर्फ एजुकेशन परपोज़ से लिया गया है यदि आप को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को खरीद कर ही इस्तेमाल करे। हम ने आप को ऑफिस का एक्टिवेशन टूल का लिंक निचे दिया गया है आप वह से इस टूल को डाउनलोड कर सकते है।
Microsoft Office Professional Plus 2019
Comments
Post a Comment